September 18, 2025

जनता को कोरोना से बचाने के लिए स्वयं पहल करें सीएम नीतीश : प्रभु राज

पटना। बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है कि बिहार की जनता को कोरोना वायरस से बचाने के लिए स्वयं पहल करें। इसमें सभी दलों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं को विश्वास में लेकर बिना किसी देरी के युद्धस्तर पर बचाव कार्य में लग जाएं।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी की डपोरशंखी एवं अहंकारी बयानों तथा दीप प्रज्वलित करने जैसी धार्मिक कार्रवाइयों से अपने को अलग कर बिहारवासियों को बचाएं। उन्होंने कहा कि जिस आपदा की जानकारी प्रधानमंत्री को जनवरी में ही हो गया था। उस समय देश की जनता की परवाह किए बिना स्वयं की महिमा मंडन में धूत रहे। फ़रवरी का महीने मेंं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे तथाकथित मित्र के गुणगान में पूरे देश की शक्ति को फंसाए रखा। गुजरात जहां की सबसे ज्यादा आबादी अमेरिका में रहती है, उसकी राजधानी अहमदाबाद में 24 फ़रवरी को देश की खरबों रुपए खर्च कर नमस्ते ट्रंप करवाते रहे। इसका तात्कालिक परिणाम यह हुआ कि इनके मंत्री, सांसद एवं नेता दिल्ली में दंगा को अंजाम देने मस्त रहे। दूसरी ओर मध्यप्रदेश की निर्वाचित सरकार को पैसे की खरीद फरोख्त की रणनीतियां बनाने में मशगूल रहे। जब अपने देश की महामारी की और निगाह गई तो महोदय ने 22 मार्च को लॉक डाउन की घोषणा की। आज पूरा देश भयाक्रांत है। इससे बचाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ना तो हमारे पास पर्याप्त वेंटिलेटर है, पीपीई है, मेडिकल मास्क है, आइसोलेशन केंद्र है और न हीं गरीबों को भूख से बचाने, कोने कोने में लाखो बिखरे लोगों की सुरक्षा, किसानों के फसलों की कटाई की ब्यवस्था और ना ही खेत मजदूरों के लिए कोई काम।
उन्होंने मुख्यमत्री बिहार को आगाह करते हुए कहा कि बिहार को इस महामारी से बचाव के लिए ठोस कदम उठाएं। क्योंकि 11 करोड़ की आबादी वाले बिहार के लिए केंद्र सरकार से मात्र 100 वेंटिलेटर , एक लाख पीपीई, 10 लाख मास्क की मांग की है, जो अब तक नहीं मिल पाया है।

You may have missed