JDU ने तेजस्वी को बताया पॉलिटिकल टूरिस्ट, किसान झांसे में नहीं आएंगे

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर उनके द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बिहार में कृषि को लेकर तथ्यहीन एवं बेबुनियाद तथा मनगढंत आरोप लगाने की कठोर भर्त्सना की है। श्री प्रसाद ने तेजस्वी को पॉलिटिकल टूरिस्ट की संज्ञा देते हुए कहा कि बिहार के किसान उनके उकसावे का शिकार होने के लिए तैयार नहीं हैं, इसीलिए कहीं भी प्रदेश में किसान आंदोलन की स्थिति नहीं बन पायी। जंगलराज के दौर से उलट नीतीश कुमार पिछले 15 वर्ष कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के लिए जाने जायेंगे। तीन चरणों का कृषि रोड मैप और अब हर खेत को पानी, कृषि हेतु डेडिकेटेड फीडर एवं किसानों को सस्ती बिजली, इस क्षेत्र में संभावनाओं के अनेक द्वार खोलने जा रहे हैं।
श्री प्रसाद ने तेजस्वी के इस आरोप को नकार दिया है, जिसमें उन्होंने किसानों को मजदूर बनाने की स्थिति की बात की है। दरअसल, सच तो यह है कि यह स्थिति जंगलराज के लिए उन्हें कहनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed