October 30, 2025

जदयू के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का गठन, देखें लिस्ट

पटना। जदयू के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एकेपी यादव, डॉ. लखनलाल सिंह आरोही, प्रभात सरसिज, प्रो. संजय कुमार, प्रो. अभय कुमार सिंह, डॉ. मदन एवं नन्दन सिंह को बनाया गया है। इसी तरह प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता सुनील कुमार, प्रदेश महासचिव डॉ. एमके मधु, डॉ. बीएन विश्वकर्मा, उमेश सिंह, श्रीमती आभा सिंह, डॉ. वीणा कुमारी, मृत्युंजय नाथ गोपाल एवं राजीव मोहन पटवर्द्धन, प्रदेश सचिव सुनील पांडेय, राज्य कार्यकारिणी प्रो. अनिल कुमार को बनाया गया है।
जिलाध्यक्ष
समस्तीपुर- दिनेश प्रसाद सिंह, मधुबनी- गोविन्द नारायण दास, दरभंगा ग्रामीण- चन्द्रशेखर साह, बक्सर- उपेन्द्र सिंह, पूर्वी चम्पारण- कैप्टन अब्दुल हमीद, कटिहार- सुनील सिन्हा, सिवान- कुणाल आनंद, सारण- इन्द्रजीत कुमार सिंह, प. चम्पारण- डॉ. फखरूल आलम, गया- सुरेश राव, मुजफ्फरपुर नगर- सुमन कांत झा, नवादा- अर्जुन विश्वकर्मा, खगड़िया- डॉ. मनोज कुमार, सीतामढ़ी- डॉ. निशांत शेखर, मुंगेर- प्रो. सत्येन्द्र प्रसाद यादव उर्फ अनिल कुमार यादव, औरंगाबाद- संतोष कुमार गौतम, गोपालगंज- प्रो. (डॉ.) श्रीमती अनुजा सिंह, मधेपुरा- प्रो. गुल हसन, वैशाली- पुरूषोत्तम कुमार एवं जमुई- संजीव कुमार।

You may have missed