जदयू का मिशन 2020 : 5 जिले के कार्यकर्ताओं से सीएम नीतीश ने की चर्चा, दिया यह टास्क

पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं। जदयू भी ‘मिशन 2020’ के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार पार्टी नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये फीडबैक ले रहे हैं। मंगलवार को भी नीतीश ने 5 जिलों मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, वैशाली और गोपालगंज के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम नीतीश ने जदयू कार्यकर्ताओं से कहा कि 15 साल बनाम 15 साल के कामकाज को जनता के बीच लेकर जाना है। लोगों को यह बताना है कि हमने 15 सालों में बिहार में कितना काम किया है और राज्य कितनी तेजी से तरक्की कर रहा है। जनता को भय बनाम भरोसा का संदेश देना है। सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरी मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी करें और लोगों को यह विश्वास दिलाएं कि एनडीए की सरकार बिहार को मजबूती से आगे बढ़ा रही है।
बता दें इससे पूर्व सीएम नीतीश लगातार दो दिनों में 13 जिलों के कार्यकर्ताओंं के साथ चर्चा कर चुके हैं। नीतीश का कहना है कि हम काम करते हैं, इसलिए वोटों की चिंता में नहीं पड़ते।
