November 21, 2025

जदयू का प्रशिक्षण कार्यक्रम: सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना लक्ष्य

अंधराठाढ़ी। जदयू के सवल पंचायत, सक्रिय बूथ अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुई। प्रशिक्षण फूलदेवी कुशेश्वर झा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित की गई थी। इसके प्रतिभागी जदयू संगठन के सभी बूथ स्तरीय अध्यक्ष एवं सचिव थे। विधानसभा प्रभारी हरिशंकर पासवान ने अध्यक्षता की। बूथ स्तरीय पदाधिकारियों की प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत जिप सदस्य एवं जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विक्रमशिला देवी ने बिहार गीत से शुरू की। जदयू के प्रदेश महासचिव एवं क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अशोक कुमार यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि संगठन के नए अध्यक्ष एवं सचिव पार्टी की नीतियों एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं से अवगत हो सकें। उन्होंने कहा कि जदयू देश की उन चुनिंदा पार्टियों में शामिल हो रही है। जिसके पूरे प्रदेश में सभी बूथों पर प्रशिक्षित बूथ अध्यक्ष तथा सचिव हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में 10 से 16 फरवरी तक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम है। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत कुमार झा ने कहा कि न्याय के साथ विकास यात्रा में बिहार सरकार ने व्यापक स्तर पर रोजगार मुहैया की है। इस मौके संगीता ठाकुर, रानी सिंह, संजय कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, अंधराठाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार कुंदन, राजनगर प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पटेल, राजेश कुमार मिश्रा आदि ने बतौर प्रशिक्षक प्रशिक्षण दिया।

You may have missed