November 21, 2025

छत के सहारे प्राचार्या के घर में घुसे बदमाश, नकदी समेत लाख रूपए की जेवरात चोरी

मसौढी। थाना के भोजपुर सोनकुकरा निवासी सह प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, धनीचक की प्राचार्या अनुराधा कुमारी के बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़ बदमाशों ने नकदी समेत करीब एक लाख की जेवरात गायब कर दिया। घटना की जानकारी उन्हें गुरूवार को दोपहर उस वक्त हुई जब वे अपने गांव थाना के डोरी पर से भोजपुर सोनकुकरा पहुंची। बाद में उन्होंने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। मिली जानकारी के मुताबिक भोजपुर सोनकुकरा निवासी अनुराधा कुमारी होली के मौके पर बीते सोमवार को अपने मकान में ताला जड सपरिवार अपना गांव डोरी पर गई हुई थी। बीते बुधवार की रात बदमाश मकान की चहारदीवारी फांद छत के सहारे घर में घुस आएं और सभी कमरों के तालों को तोड कमरों को पूरी तरह खंगाल लिया। इस दौरान उन्होंने अटैची व बक्सों के ताला को तोड उसमें से दस हजार रूपए नकदी समेत करीब एक लाख की जेवरात ले भागें। घटना की जानकारी अनुराधा कुमारी को गुरूवार को दोपहर उस वक्त हुई जब वे वहां पहुंची।

You may have missed