पालीगंज : चुनाव को लेकर पत्रकारों संग एसडीओ ने किया बैठक, कोरोना को ले रहेगा पूरा प्रबंध

पालीगंज। रविवार को अनुमंडल कार्यालय में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ ने पत्रकारों के संग बैठक की। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पालीगंज विधानसभा में 28 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा। जिसकी समीक्षा को लेकर पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार ने रविवार को अनुमंडल कार्यालय में पत्रकारों की एक बैठक बुलाई। इस दौरान एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व से 310 मतदान केंद्र था। लेकिन अब 97 सहायक केंद्रों को बढ़ जाने से कुल मतदान केंद्रों की संख्या 407 हो गयी है। उन मतदान केंद्रों पर कुल 2 लाख 81 हजार 371 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 1 लाख 45 हजार 469 महिला मतदाताओं के अलावे शेष पुरुष मतदाता शामिल हैं। मतदान कराने की तैयारी में अनुमंडल प्रशासन जुटी है। सभी मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर एक पारा मेडिकल स्टाफ मौजूद होंगे, जो मतदाताओं की टेम्परेचर की जांच करेंगे। सभी केंद्रों पर सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया जाएगा, साथ ही कोरोना को लेकर मास्क व सेनेटाइजर की भी व्यवस्था मतदान केंद्रों पर रहेगी। मौके पर पत्रकार वेद प्रकाश, हनुमतेश्वर दयाल, विश्वरंजन ओझा, अमित्रजीत, दिनेश शर्मा, अशोक शर्मा, अमलेश कुमार व पंकज कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed