चितकोहरा रोड नं. 35 बंद करना सरकार की जनविरोधी नीति, चावल बाजार बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध
फुलवारी शरीफ। चितकोहरा बाजार रोड नंबर 35 बंद करने के खिलाफ बुधवार को चितकोहरा चावल बाजार बंद कर व्यापारियों ने आपत्ति दर्ज करते हुए विरोध जताया। व्यापरियों के इस बंद को छात्र संघठन आइसा ने भी समर्थन दिया है। आइसा के बिहार राज्य सह सचिव आकाश कश्यप ने कहा कि एकाएक भवन निर्माण के प्रोजेक्ट के नाम पर चितकोहरा 35 नंबर रोड बंद करना सरकार की जनविरोधी नीति है। यह रोड नहीं बल्कि यहां की जनता के लिए बहुत ही जरूरी रास्ता है। यह रोड सीधे बाजार और महिला कॉलेज और बायपास को जोड़ता है। इस रोड के बंद होने से 50 हजार आबादी प्रभावित हो रही है। इसी मार्ग से गर्दनीबाग महिला कॉलेज और दूसरी स्कूल जाने वाले छात्राओं की सुरक्षा का अहम सवाल खड़ा हो गया है। इतना ही नहीं यही रास्ता का उपयोग करके छात्राएं शिवपुरी-बेउर-सिपारा-हसनपुरा-बेतौरा जैसे कई दूरदराज इलाको से कॉलेज पहुंचती हैं। इस रास्ते के बंद होने से छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।


