January 1, 2026

PATNA : चार दिनों से लापता वृद्ध की लाश नहर से बरामद, परिजनों में चित्कार

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के बभनपुरा गांव निवासी 65 साल के वृद्ध की लाश सोन नहर से बरामद होने के बाद परिजनों में चित्कार मच गया। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि वृद्ध संजय डोम पिछले चार दिनों से लापता थे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जाता है कि संजय डोम झाड़ू बहारू करके गुजारा करते थे। चार दिन पूर्व अचानक लापता हो गए तब परिजन अपने स्तर से खोजबीन में लगे ही थे कि लाश नहर से मिलने की खबर मिल गयी। वृद्ध संजय डोम की मौत से उनकी वृद्ध पत्नी लालपरी देवी और एक पुत्र फुलेंद्र सहित पूरे परिवार में रोना धोना मच गया। परिजनों ने बताया कि कैसे नहर में डूब गए, पता नहीं चल पा रहा है। वहीं ग्रामीणों में चर्चा थी कि शौच आदि के लिए नहर किनारे गए होंगे, जहां फिसलने से नहर में डूब गए। थानेदार राजीव रंजन सिंह ने बताया कि डूबने से वृद्ध की मौत हुई है। परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

You may have missed