December 5, 2025

PATNA : ग्रामीण महिला से युवक ने एटीएम बदलकर निकाल लिए 46,500 रुपए

फतुहा। मंगलवार की दोपहर पैसे निकालने आयी एक ग्रामीण महिला से एक युवक ने एटीएम बदलकर 46,500 रुपए निकाल लिए। जब महिला को इस बात की जानकारी हुई तो उसने थाने पहुंचकर उस अज्ञात युवक के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी। बताया जाता है कि बलवा गांव की ग्रामीण महिला शांति देवी का खाता उज्जीवन फाइनेंशियल बैंक में है। वह बैंक के एटीएम में पहुंची लेकिन पैसा नहीं निकाल पायी। इसके बाद पैसे निकालने के लिए चौराहा स्थित एसबीआई शाखा के एटीएम में पहुंची। वहां एक युवक ने पैसे निकाल देने की बात कहते हुए उसका एटीएम कार्ड ले लिया। थोड़ी देर बाद उसने महिला को यह कहते हुए दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया कि एटीएम मशीन ब्लॉक हो गया है। इसके बाद महिला पैसे निकालने के लिए अपनी बैंक के शाखा में आई। शाखा में उसे पता चला कि उसका एटीएम कार्ड बदला हुआ है तथा उसके खाते से 46,500 रुपए निकाल लिए हैं। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

You may have missed