ग्रामीणों ने कायम किया मिसाल : श्रमदान व जमीन दान कर 600 मीटर लंबी तथा 16 फीट चौड़ी सड़क बना डाला

फतुहा/दनियावां। मुख्यमंत्री जी यहां भी आकर देख लीजिए, ग्रामीणों ने मिसाल कायम किया है। दनियावां प्रखंड तथा फतुहा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के किसानों ने वर्षों से झेल रहे आवागमन की परेशानी को अपने श्रमदान व जमीन दान कर एक मिसाल कायम की है। गांव के दर्जनों किसानों ने आपसी सहमति से अपने-अपने जमीन को दान कर करीब छह सौ मीटर लंबी तथा 16 फीट चौड़ी सड़क बना दिया है। हालांकि अभी यह सड़क कच्ची है लेकिन ग्रामीणों को यह सड़क जल्द ही पक्की हो जाने की आशा है। ग्रामीणों ने यह सड़क अपने गांव से बिहटा-सरमेरा फोरलेन एनएच 78 से जोड़ा है। इस सड़क को बनाने के लिए गांव के ही रमेश सिंह, डॉ. शेखर, जय मंगल यादव, सिया यादव, मुन्ना पासवान, शंभु यादव, हिरामन प्रसाद, देवशरण प्रसाद, मिथिलेश कुमार समेत कई किसानों ने अपनी जमीन ही दान नहीं किया, बल्कि श्रम दान कर गांव हित में एक मिसाल भी कायम किया है।
ग्रामीणों की माने तो गांव पहुंचने के लिए काफी पुरानी एक सड़क नयका रोड से जुड़ा था लेकिन नयका रोड को फोरलेन में तब्दील होते ही यह सड़क जर्जर हो गई और दूरी भी अधिक हो गयी। इस वजह से गांव वालों की समस्या व परेशानी बढ़ गई। इसे देख गांव के किसानों ने पहले गांव से सीधे एनएच तक पहुंचने के लिए एक सड़क बनाने की आपसी सहमति बनाई और जमीन दान कर गांव हित में सड़क बना डाली। गांव वालों की माने तो इस सड़क के निर्माण से गांव के लोगों में हर्ष है। गांव वालों ने दूसरे गांव के भी लोगों को, जहां सड़क नहीं है, अपने श्रम दान व जमीन दान से सड़क बना डालने की अपील की है।

About Post Author

You may have missed