September 17, 2025

गोली मार कर युवक को जख्मी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फतुहा। कुछ दिन पहले किसमिरिया गांव में बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मार कर एक युवक को घायल कर देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी गौरीचक थाना क्षेत्र के मुन्नी चक गांव से की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुन्नी चक गांव निवासी किशोर प्रसाद के रुप में हुई है।
विदित हो कि कुछ दिन पहले पटना सिटी के रानीपुर निवासी अजय वीर कुमार को किसमिरिया गांव में खेत में कीटनाशक छिड़काव करते समय बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। गोली अजय वीर के पेट में लगी थी। युवक का पटना के एक निजी अस्पताल में आज भी इलाज चल रहा है। इस घटना में घायल युवक के फर्द बयान पर छोटे भाई के साला व ससुर के साथ एक अन्य को आरोपित किया गया था। गिरफ्तार आरोपी घायल युवक के भाई का ससुर बताया जाता है।

You may have missed