गोपालगंज : मुखिया ने पंचायत में सैनिटाइज्ड का कराया झिड़काव और बांटे हैंडवास

गोपालगंज। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इसी के मद्देनजर गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड क्षेत्र के छठीयांव पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार मिश्रा के द्वारा अपने पंचायत के विभिन्न गांव जैसे अमही मिश्र, दुबे जिगना, डीघवा, मठिया गांव के साथ प्रत्येक घरों में सैनिटाइज का छिड़काव किया गया। साथ ही विभिन्न गांवों में भी लोगों के बीच हाथ धोने के लिए हैंडवास का वितरण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न गांव के जरूरतमंद लोगों के लिए राशन आदि की व्यवस्था की गई है। इस सराहनीय कदम से पंचायत के ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे हैं।
