December 7, 2025

गोपालगंज ट्रिपल हत्याकांड के विरोध में भाकपा माले का धरना

फतुहा। रविवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के कई गांव में गोपालगंज ट्रिपल हत्याकांड को लेकर धरना दिया तथा राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव ने राज्य सरकार को सामंतवादी सरकार बताया है। उन्होंने राज्य सरकार के मुखिया पर इस हत्याकांड के आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने वंहा के आरोपी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की है। यह धरना पार्टी के कार्यालय समेत उसफा, बाली, सोतीचक, मछरियावां व जमुनापुर में दिया गया।

You may have missed