December 8, 2025

गोपालगंज : कई अपराधों में फरार चल रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले मेें पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुचायकोट थाना प्रभारी अब्दुल मजीद ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए पूर्व के शराब कांड और हत्या के प्रयास में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उक्त गिरफ्तार आरोपी कुछ माह से फरार चल रहे थे, जिसमे अमरेंद्र कुमार सिंह, पिता स्व. वीरेंद्र सिंह, पटना जो वर्तमान में एयरटेल में काम करते हैं, को कुचायकोट ओवरब्रिज के पास से 4.5 लीटर विदेशी शराब व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रमोद राम, पिता-प्रहलाद राम, साकिन बनियाछ, डालबूत यादव, पिता-लुटावन यादव, साकिन इसुआपुर 4 व 5, परमानंद गिरी एवं दिप्पू गिरी, दोनों पिता-मंगल गिरी, जो हत्या के प्रयास मामले में वांछित थे, सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कुचायकोट पुलिस पूछताछ करने के बाद मंडल कारा भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।

You may have missed