गैस नहीं है, लकड़ी चुनकर खाना बनाने को मजबूर हैं लोग

खगौल। लॉकडाउन होने के कारण लोग आर्थिक स्थिति से परेशान हो गये हैं। जान तो बच रही है लेकिन भूख की आग लोगों को परेशान कर रही है। लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं तो ऐसे में वैसे लोग गैस सिलेंडर कहां से खरीद पाएंगे। एक ऐसी ही बुजुर्ग महिला है, के पास पैसा नहीं रहने के कारण गैस नहीं खरीद पा रही हैं। इसलिए खाना बनाने के लिए लकड़ी चुन कर अपने पोता-पोती को खिलाने का विवश है। उक्त बुजुर्ग महिला ने बताया कि पैसे के अभाव में साग, सब्जी और राशन खरीद नहीं पा रहे हैं। बिहार दैनिक यात्री संघ के सचिव शोएब कुरैशी ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि सरकरी घोषणा के अनुसार गरीबों को मुफ़्त राशन दिया जाए और एक हजार रुपये भी दिये जाये।

About Post Author

You may have missed