January 30, 2026

गिरिराज का विवादित ट्विट: शाहीन बाग में सूइसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा

पटना। दिल्ली के शाहीन बाग में एनआरसी के खिलाफ लंबे समय से चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर लगातर जारी है। अब भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड में मर जाता है वो महिला कहती है कि मेरा बेटा शाहीन बाग में शहीद हुआ है। ये सुसाइड बम नहीं है तो क्या है? अगर भारत को बचाना है तो ये सुसाइड बम खिलाफत आंदोलन-2 से देश को सजग करना होगा। इससे पहले गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग का एक कथित वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है, यहां सूइसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है। देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है।

https://twitter.com/girirajsinghbjp/status/1225268618683772928?s=20

गिरिराज सिंह के ट्विटर पर जारी इस विडियो में प्रदर्शनकारी महिला ये कहते हुए नजर आ रही हैं कि हमें डराओ मत, हमारी शुरूआत सिर कटाने से होती है। ‘बता देना हम मुसलमानों ने लोरी नहीं सुनाई, अपने बच्चों को हमने ट्विंकल-ट्विंकल नहीं पढ़ाया। हमने अपने बच्चों को बचपन से करबला का वाकया सुनाया है।…करबला के नादाद में सिर्फ मर्दों ने नहीं बल्कि औरतों ने भी कुबार्नी दी थी…हमें डराओ मत, हमारी शुरूआत सिर कटाने से होती है।’ ‘…यजीद कयामत तक आएगा’।

विडियो में यह भी कहा गया, ‘इमाम-ए-हुसैन ने बता दिया था कि यह मत सोचना कि यजीद सिर्फ अभी है, यजीद कयामत तक आएगा और सुन लो मुसलमानों तुम्हें अपने बच्चों को हुसैन बनाकर पेश करना पड़ेगा…हिम्मत चाहिए तो करबला को याद करके बैठे रखना। तुम अगर नागरिकता सबको दे रहे हो तो हिंदुस्तान के मुसलमानों को भी नागरिकता दो। हम मोहताज नहीं है, हमें साबित करने की जरूरत नहीं है। करोड़ों की कमाई जो इंडिया में होती है हमारे पुरखों की बनाई इमारतों से होती है। ताजमहल देख लो, कुतुबमीनार देख लो, हमारे पुरखों ने बनवाई है।’

You may have missed