गया : गांव-घर घूम-घूम कर जीतन राम मांझी के दामाद होने के नाते देवेंद्र मांझी मांग रहे आशीर्वाद

एनडीए समर्थित दलों के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर दिये चुनाव जीतने का मंत्र


गया। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह हम प्रमुख जीतन राम मांझी के दमाद सह मखदुमपुर विधानसभा के प्रत्याशी इंजिनियर देवेंद्र मांझी का दौरा मखदुमपुर हॉस्पिटल गेट के सामने से शुरू हुआ। इसके बाद मोहम्मदपुर हुलासगंज रोड, मखदुमपुर बीच बाजार, कारगिल चौक के पास कार्यकर्ताओं के साथ हाथ जोड़े हर मिलने वालों से मांझी से रिश्तेदारी बताकर देवेंद्र मांझी लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं। साथ में पटना के फुलवारी से पिछले विधानसभा चुनाव के एनडीए प्रत्याशी रहे राजेश्वर मांझी, हम सेक्युलर के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्रा, प्रदेश महासचिव नीतीश कुमार दांगी भी चुनावी अभियान में जुटे रहे।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के साथ पीए का कामकाज देख चुके देवेंद्र मांझी अंकोपुर के बाद पाई बीघा रोड में बैठक कर कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। वहीं मखदुमपुर में छात्र जदयू प्रखंड कार्यालय, मखदुमपुर में भव्य स्वागत किया गया। इस अभियान में बीजेपी जिला जहानाबाद कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गुप्ता के साथ छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव सह क्षेत्रीय प्रभारी जहानाबाद राज सिंह, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष चन्दन कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजित चौधरी, निशांत कुमार, अजय कुमार सक्सेना, जिला महासचिव मुकुल कुमार, राकेश कुमार, नीतीश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष आकाश कुमार, राजा कुमार, मिथुन कुमार, अंशु कुमार, छोटू कुमार, अनंत कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed