December 10, 2025

गले में रस्‍सी का फंदा डाल झूल गया किशोर, अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज

मसौढी। थाना के रहमतगंज में बीते शुक्रवार की देर शाम गले में रस्‍सी का फंदा डाल 14 वर्षीय एक किशोर झूल गया। बाद में उसके स्‍वजन उसे स्‍थानीय एक निजी नर्सिाग होम ले गए। वहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में रहमतगंज निवासी मृतक मो आदिल के पिता मो खुर्शीद आलम ने शनिवार को अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक मो आदिल अपने बडे भाई से टोपी को लेकर बीते शुक्रवार की शाम झगडा कर रहा था। यह देख उनके पिता मो खुर्शीद आलम ने दोनों को समझा बुझाकर अलग कर दिया। इधर इसी दौरान मो आदिल अपने घर की छत पर चला गया और गले में रस्‍सी का फंदा डाल झूल गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में जब स्‍वजनों ने उसे घर में नहीं देख उसकी खोज की तो वह नहीं मिला। जब वे घर की छत पर गए तो उसे फंदे से झूला देखा। बाद में वे उसे स्‍थानीय एक निजी नर्सिंग होम ले गए। वहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसे स्‍वजन शव लेकर थाना पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।

You may have missed