December 11, 2025

‘गरीब व असहाय लोगों को बचाना ही मानवता की जीत’

आरा। गरीबों को दो वक्त की रोटी, बच्चों को खाने के लिए सामान, नहाने के लिए साबुन, हम नहीं देंगे तो कौन देगा। हम वैसे सभी लोगों से आग्रह कर रहे हैं, जो सामर्थवान है। आगे आइए और उन गरीबों की मदद कीजिए जिनको चावल, आटा, दाल, तेल आदि की बेहद जरूरत है। क्योंकि ये गरीब भले कोरोना महामारी से बच जाएं, लेकिन भूख से मर जाएंगे, अगर समय रहते हम इनकी मदद नहीं करेंगे और ऐसे गरीब व असहाय लोगों को बचाना ही मानवता की जीत है।

यह आह्वान विधान पार्षद राधाचरण सेठ के बेटे कन्हैया प्रसाद एवं उनकी टीम लोगों से लगातार कर रही है। युवा नेता कन्हैया प्रसाद के दोस्त राजन नैयर, संतोष कुमार, राजीव भाटिया एवं उनकी टीम लगातार गरीब तबके के लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर जरूरी खाद्य सामग्री इस लॉक डाउन में मुहैया कराने का काम कर रही है। इन युवाओं का एक ही मकसद है गरीबों की मदद करना। जहां कोई नहीं पहुंच रहा है वहां यह युवाओं की टोली गरीबों के बीच पहुंचकर उनकी सहायता कर रहे हैं। शहर के रोजा पर, मुसहर टोली, बस स्टैंड, दलित टोला, मौलाबाग, मुफस्सिल थाना, नट टोली, ओवरब्रिज टोली आदि स्थानों पर जाकर गरीबों की मदद कर रही हैं।

You may have missed