September 14, 2025

गया के बाराचट्टी में बोले जदयू एमएलसी: ऐतिहासिक होगी मानव श्रृंखला

पटना। गया के बाराचट्टी विधानसभा में बूथ अध्यक्ष व सचिव के सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू के विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि जिले में जिस प्रकार से संगठन का विस्तार हो रहा है, वह काफी अहम है। उन्होंने कहा कि जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन संपन्न हुआ है। प्रो. नंदन ने कहा कि इस अवसर पर हम यह कहना चाहेंगे कि हमें अपने नेता के निर्णय को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 जनवरी को ऐतिहासिक मानव श्रृंखला का आयोजन किया है। गया जिले के सभी 3600 बूथों के अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्व में आम लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रो. नंदन ने मुख्यमंत्री के कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बाराचट्टी के स्वास्थ्य केंद्र में बेड की संख्या 20 से बढ़ाकर 60 की गई है। वहीं पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य कराया गया है। गत 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने 958.38 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व उद्धाटन किया है। प्रो. नंदन ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य के हर कोने में विकास की रोशनी को पहुंचाने में कामयाब हुए हैं साथ ही पार्टी समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच बनाने में सफल हुआ है। उन्होंने इस दौरान सभी बूथ अध्यक्ष व सचिव से 21 सदस्यीय बूथ कमेटी का गठन कर आम लोगों के बीच मुख्यमंत्री के कार्यों को पहुंचाने का संकल्प दिलाया। सम्मेलन की अध्यक्षता तज्जमुल खान ने की। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी गगन भूषण, सांसद विजय मांझी, विधान पार्षद श्रीमती मनोरमा देवी, शेरघाटी के विधायक विनोद कुमार यादव, पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष मो. अलेक्जेंडर खान, मो. शौकत अली, कमलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

You may have missed