गणतंत्र दिवस 2020 की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक

पटना। पटना प्रमडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में पटना समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में गणतंत्र दिवस 2020 की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त के द्वारा सभी विभाग के द्वारा निष्पादित किये जाने वाले कार्यों के लिए समय सीमा निर्धारित की गयी। बैठक में आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, पटना प्रमंडल, पटना को निर्देश दिया गया कि जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना शीघ्र नक्शा अनुमोदित कराकर बैरिकेडिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित करें। बैठक में आयुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि गांधी मैदान में कार्य करने वाले सभी श्रमिकों की सूची फोटो सहित तथा कार्य में लगे हुए सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की सूची नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि ससमय सुरक्षा प्रवेश पास निर्गत किया जा सके।
गांधी मैदान में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10 वाच टॉवर का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। वाच टॉवर हेतु स्थल का चयन करने की जिम्मेवारी नगर पुलिस अधीक्षक मध्य को दिया गया। बैठक में 10 जनवरी से व्यवसायिक कार्यों के लिए गांधी मैदान की बुकिंग तत्काल बंद रखने का निर्णय लिया गया। आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि 15 जनवरी, के उपरांत मात्र मॉर्निंग वाकर को छोड़कर शेष गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी, जबकि 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की समाप्ति तक मॉर्निग वॉकिंग सहित अन्य सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी एवं बगैर सुरक्षा पास के किसी को गांधी मैदान के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
बैठक में आयुक्त ने कहा कि गांधी मैदान के गड्ढों एवं उबड़-खाबड़ पथ तथा परेड स्थल एवं अन्य स्थलों का समतलीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर ससमय पूरा कर दिया जाए, ताकि परेड रिहर्सल में कोई कठिनाई न हो। आयुक्त द्वारा गांधी मैदान के सभी बड़े गेट की आॅयलिंग करने तथा उसकी जांच सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियन्ता, भवन निर्माण विभाग को दिया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, महिला एवं पुरूष, बिहार पुलिस, बीएमपी, होमगार्ड, ग्रामीण एवं शहरी, एनसीसी के चार कंपनी, स्काउट्स एवं गाईड, स्वान दस्ता द्वारा परेड में भाग लेने पर अपनी सहमति दी। आयुक्त द्वारा संयुक्त परेड का संचालन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना को पूर्वाभ्यास के पूर्व संबंधित सैनिक/अर्द्ध-सैनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक अपने स्तर पर सुविधानुसार बुलाकर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। परेड का रिहर्सल इस वर्ष 11 जनवरी के पूर्वाह्न 7.30 बजे से प्रारंभ होगा तथा अंतिम रिहर्सल दिनांक 24 जनवरी को होगा। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि समारोह के दिन प्राथमिक उपचार हेतु 10 अलग-अलग केन्द्र गाँधी मैदान में खोले जायें जिनमें अलग-अलग चिकित्सक, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के साथ प्रतिनियुक्त रहें। सभी केन्द्रों पर ऐम्बुलेन्स, स्ट्रेचर्स भी उपलब्ध रहें ताकि आपात की स्थिति में उपयोग किया जा सके। गांधी मैदान के मुख्य समारोह के पूर्व कारगिल स्मृति स्थल पर राज्यपाल द्वारा माल्यार्पण किया जाता है इसकी पूरी व्यवस्था कमांडेन्ट, बिहार रेजिमेंन्टल सेंटर दानापुर सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य को निर्देश दिया कि इस संबंध में कमांडेंट बिहार रेजिमेंटल सेन्टर के साथ अलग से बैठक कर लेंगे।
बैठक में आयुक्त, पटना प्रमंडल संजय कुमार अग्रवाल के साथ कुमार रवि, जिलाधिकारी पटना, एसएम कैशर, आयुक्त के सचिव, सुशील कुमार, संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी पटना प्रमंडल, कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, विनय तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, डी. अमरकेश, पुलिस अधीक्षक यातायात, पटना सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
