खुसरूपुर में एक शख्स की लाश बरामद, क्या पटना में किडनी का धंधा करने वाला गिरोह हो रहा सक्रिय, पीएम रिपोर्ट से खुलेगा राज

खुसरूपुर। बीते 26 जनवरी की सुबह पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के किनारे पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में सुकरबेगचक के समीप एक शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। शव की हालत देखकर पुलिस परेशान है। आम लोगों और पुलिस के बीच इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि क्या पटना में किडनी का धंधा करने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है? हालांकि शव का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत ही असली वजह का सच सामने आएगा। वहीं पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस की सुबह पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के किनारे सुकरबेगचक के समीप एक शख्स का शव देख सनसनी फैल गई। शव देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसने भी शव देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए, यहां तक की पुलिस के भी। शख्स की कमर और पेट के बीच में ताजा आॅपरेशन का चिह्न और बैंडेज इस बात की गवाही दे रहा था कि मामला बेहद गंभीर है। मौके पर मौजूद सभी लोग किडनी निकाल लेने की आशंका व्यक्त करते दिखे। इस बात के कयास जोरों पर है कि पटना के किसी अस्पताल में काला खेल खेला गया और रात के अंधेरे में शव को यहां लाकर सुनसान जगह पर रख दिया गया। जिस जगह पर शव रखा गया, आसपास कोई घर वगैरह भी नहीं है। शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि शख्स एक हाथ और पांव से दिव्यांग भी रहा होगा। शख्स नया कपड़ा पहना हुआ था तथा उसे नई चादर पर लिटाया गया था।
अधिकारियों ने माना, मामला गंभीर
सूचना पर फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी और थानाध्यक्ष सरोज कुमार सदलबल पहुंच मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पटना भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने माना कि मामला गंभीर है। गरीब से गरीब व्यक्ति भी इस तरह अपने स्वजन की शव नहीं फेंक सकता है। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथमदृष्टया लगता है कि शख्स की दोनों किडनी निकाल निकाल लिए जाने की आशंका है। किडनी निकाल लेने से शख्स की मौत हुई होगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पूरे मामले की खुलासा होगा।
