September 18, 2025

खबरें मसौढ़ी की : सब्जी मंडी गांधी मैदान में स्थानांतरित, 16 की हुई जांच

डाकबंगला रोड की सब्जी मंडी गांधी मैदान में स्थानांतरित
मसौढ़ी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए डाकबंगला रोड स्थित सब्जी मंडी को शुक्रवार को स्थानीय गांधी मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया। मालूम हो कि पूर्व की भांति ही डाकबंगला रोड में ही सब्?जी मंडी लग रही थी जिससे मंडी में काफी भीड हो जाने से संक्रमण की आशंका बनी हुई थी। इसके बाद शुक्रवार से स्थानीय गांधी मैदान मे ही उक्त मंडी शिफ्ट कर दी गई। इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने बताया कि गांधी मैदान में दो सब्जी विक्रताओं के बीच न्यूनतम 10 फीट की दूरी रखी गई है और विक्रेता व खरीददारों के बीच न्यूनतम एक मीटर की दूरी रखी गई है। इसके लिए चूना डालकर घेरा भी बनाया गया है। खरीददार उस घेरे के अंदर रह अपनी बारी की प्रतीक्षा करेगें। शुक्रवार को सब्जी लेने आए खरीददारों ने पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिफेंस का पालन किया। लेकिन पुलिस के जाते ही वे फिर घेरे से हट दुकानों पर भीड़ लगा दिए।

मेडिकल टीम ने 16 की जांच की
मसौढी। प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा गठित मेडिकल टीम ने शुक्रवार को विभिन्न गांवों में जाकर 16 ग्रामीणों की जांच की। हालांकि उनमें से किसी भी मरीज में कोई विशेष लक्षण नहीं पाया गया। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

You may have missed