November 21, 2025

खबरें मसौढ़ी की : जीविका से विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पिकअप वैन से महुआ बरामद, मुखिया व पंचायत समिति को प्रशिक्षण

बैठक कर घर लौटने के दौरान जीविका से जुड़ी 19 वर्षीया विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाने पर बची आबरू, नामजद प्राथमिकी दर्ज
संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। थाना के एक गांव की रहने वाली जीविका से जुड़ी 19 वर्षीया एक विवाहिता के साथ उसके ही गांव के तीन बदमाशों के द्वारा हथियार के बल पर दुष्कर्म करने का प्रयास किए जाने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडिता ने गांव के ही सुजीत कुमार, अनुराग कुमार व आशीष कुमार के खिलाफ मंगलवार को मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना बीते 25 जनवरी की शाम की है। आरोप है कि उस दिन पीडिता जीविका से जुड़ी अन्य महिलाओं के साथ बैठक कर जब अपने घर लौट रही थी तभी गांव में प्रवेश करते ही पहले से घात लगाए उक्त तीनों बदमाशों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और पिस्तौल दिखा उसका मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे। हालांकि इस दौरन पीड़िता के शोर मचाने के बाद मौके पर ग्रामीणों को जुटते देख सभी आरोपित उसे अंजाम भुगतने की धमकी दे वहां से फरार हो गए। इधर पीडिता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

धान लदे एक पिकअप वैन से 400 किलोग्राम महुआ के साथ चार धंधेबाज बंदी
मसौढ़ी। थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात थाना के तारेगना मुसहरी के पास से धान लदे एक पिक अप वैन से उसमें छिपाकर रखे गए चार सौ किलोग्राम महुआ के साथ चालक समेत चार धंधेबाजों को रंगेहाथ दबोच लिया। गिरफ्तार धंधेबाजो में पिपरा थाना के मकसूदपुर गांव निवासी कमलेश कुमार, उसी गांव का चंदन कुमार व भगवानगंज थाना के दनाड़ा गांव निवासी अशोक मांझी व सुखु मांझी शामिल है। बताया जाता है कि उक्त महुआ झारखंड से लाया गया था और उसे तारेगना मुसहरी के एक धंधेबाज के घर पहुंचाया जा रहा था। पुलिस ने उक्त पिक अप वैन को भी जप्त कर लिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि सोमवार की देर रात पुलिस गश्त के दौरान उक्त पिकअप वैन तारेगना रेलवे गुमटी से स्टेशन रोड में जा रहा था। संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और तारेगना मुसहरी के पास चालक समेत सभी चारों धंधेबाजों को रंगेहाथ दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि छिपाकर लाया जा रहा महुआ तारेगना मुसहरी में किस धंधेबाज के यहां ले जाया जा रहा था, पुलिस इसका पता लगा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार चारो धंधेबाजों को मंगलवार को जेल भेज दिया।

ठोस अवशिष्ट प्रबंधन को लेकर मुखिया व पंचायत समिति को दिया गया प्रशिक्षण
मसौढी। बिहार पंचायती राज के निर्देश के आलोक में मंगलवार को प्रखंड स्थित ड्वाकरा भवन में प्रखंड के मुखिया व पंचायत समिति को ठोस अवशिष्ट प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि इसके लिए वार्ड के 15 -20 घरों पर एक ऐसी गैरमजरूआ जमीन का चयन करना है और वहां दो बडे डस्टबीन रखना है जहां अवशिष्ट पदाथो को घरों से संग्रहित कर सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग रखा जा सके।घरों के कचरे के संग्रहित करने के लिए हर घर को दो डस्टबीन मुहैया कराया जाएगा ताकि घर के लोग सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबीन में रख सके। संग्रहित किए गए गीले कचरे से वहां स्थापित सयंत्र के माध्यम से केंचुआ खाद बना उसे बेचा जाएगा। ठोस अवशिष्ट प्रबंधन में होनेवाली खर्च पंचम वित आयोग और 14 वीं वित आयोग की राशि से की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि शुरूआत में हर पंचायत को एक-एक अवशिष्ट प्रबंधन स्थल (यूनिट) का चयन करने के लिए कहा गया है ताकि इस योजना की शुरूआत शीघ्र की जा सके। इस मौके पर प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, मुखिया राजीव कुमार, सुरेंद्र यादव, मनोज कुमार, साधु पासवान, मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed