खबरें मसौढी की : देवर की पत्नी से था अवैध संबंध, धंधेबाज बंदी, मारपीट कर किया घायल
देवर की पत्नी से अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने मारपीट कर घर से निकाला, पति बंदी
संवाद सहयोगी, मसौढी। अपने देवर की पत्नी से अवैध संबंध का विरोध करने पर पति द्वारा अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल देने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में थाना के निसियावां गांव के नरेश डोम की पुत्री अनिता देवी ने अपने पति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने आरोपित पति सह झारखंड के कोडरमा जिला के झुमरीतिलैया थाना के तिलैया बस्ती निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक अनिता देवी की शादी अजय कुमार के साथ तीन साल पूर्व हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के दो साल तक पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहा और इस बीच उसे एक पुत्र भी हुआ। लेकिन बाद में उसकी मृत्यु हो गई। उसके बाद अनिता देवी के देवर सन्नी की शादी हुई। आरोप है कि उसके बाद अजय का अवैध संबंध सन्नी की पत्नी से हो गया। जब अनिता देवी ने इसका विरोध किया तो उसका पति अजय उसे प्रताड़ित करने लगा। एक साल पूर्व अजय ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप यह भी है कि बीते रविवार को अजय ने उसे दहेज के एक लाख रूपए लेकर पुनपुन पार्क में बुलाया। लेकिन वह थाना चली आई। इधर अजय अपना ससुराल पहुंच गया। रविवार की देर रात पुलिस ने अजय को उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को उसे जेल भेज दिया।

गाली देने से मना करने पर मारपीट कर घायल किया, नामजद प्राथमिकी दर्ज
मसौढी। थाना के सोनकुकरा-भोजपुर निवासी प्रभजंन कुमार के घर पर सोमवार की सुबह आकर मोहल्ले के ही सोनू कुमार व उसके सहोदर मुकेश कुमार ने गाली गलौज की। प्रभजंन कुमार के पुत्र दीपू कुमार द्वारा गाली देने से मना करने पर उन्होंने उसे लाठी-डंडे से पीट जख्मी कर दिया और उसके दुकान में लूटपाट की। इस संबंध में प्रभजंन कुमार की पत्नी प्रमिला देवी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने उसकी दुकान से नकदी निकाल लिया व सोने की चेन और कानबाली भी छीन ली। घटना का कारण आरोपितों द्वारा दूसरे के साथ झगडा करने और पिटाने पर इसका गुस्सा उनलोगों के साथ उतारना बताया जाताहै। आरोप यह भी है कि बीते 20 फरवरी को भी आरोपितों ने अपने स्वजनों के साथ मिलकर गाली-गलौज व मारपीट कर उसके पति प्रभंजन कुमार को बेहोश कर दिया था, जो अब भी पीएमसीएच में उपचाररत है। इस संबंध में भी उसने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी और फिर आरोपितों ने सोमवार को मारपीट कर दुकान में लूटपाट की।
10 लीटर शराब के साथ धंधेबाज बंदी
मसौढ़ी। भगवानगंज थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह थाना के खनपुरा मुशहरी में छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपने घर में शराब चूला कर उसे बेचने के लिए ले जा रहा था। गिरफ्तार धंधेबाज खनपुरा गांव निवासी बिंदा मांझी को पुलिस ने बाद में जेल भेज दिया ।

