खबरें मसौढी की : कोटा से मसौढी पहुंचे 31 छात्र, जविप्र विक्रेता की अनुज्ञप्ति रद
कोटा से मसौढी पहुंचे 31 छात्र, होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत
मसौढी। मंगलवार को कोटा (राजस्थान) में पढ़नेवाले 31 विद्यार्थी मसौढ़ी पहुंचे और बाद में उन्हें उनके अभिभावकों को सौंप उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई। इस बाबत बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि मसौढी के 31 विद्यार्थी मंगलवार को कोटा से ट्रेन से दानापुर पहुंचे थे। वहां उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग किया गया। बाद में उन्होंने होम क्वारंटाइन में रहने संबंधी अपना शपथ पत्र सौंपा और वहां से सरकारी बसों से वे मसौढ़ी पहुंचे। बीडीओ ने बताया कि विद्याथियों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है और उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।

उपभोक्ताओं की शिकायत पर जांचोपरांत जविप्र विक्रेता की अनुज्ञप्ति रद
मसौढी। उपभोक्ताओं की शिकायत पर बीते दिनों जिला स्तरीय टीम द्वारा की गई जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर एसडीओ ने नूरा पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता गणेश प्रसाद की अनुज्ञप्ति रद कर दी। इस बाबत एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं ने बीते दिनों विक्रेता पर हर माह नियमित रूप से राशन नहीं देने, निर्धारित मात्रा से कम राशन देने और इसका विरोध करने पर घुड़की देने का आरोप लगा शिकायत की थी। इसकी जांच जिलास्तरीय टीम द्वारा की गई और शिकायत सही पाई गई। इसके बाद विक्रेता की अनुज्ञप्ति रद कर दी गई।

