December 8, 2025

खबरें फुलवारी की : कुरथौल व एतवारपुर में चला बुलडोजर, सकरैचा में सार्वजनिक शौचालय निर्माण शुरू

कुरथौल व एतवारपुर में चला बुलडोजर, एक दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों के कच्चे-पक्के निर्माण जमींदोज
फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड अंतर्गत परसा बाजार के कुरथौल व एतवारपुर में बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर लेकर पईन पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। सीओ कुमार कुंदन लाल ने बताया कि एक दर्जन से अधिक कच्चे पक्के निर्माण को ढाह दिया गया और सख्त चेतावनी दी गयी है कि दुबारा अतिक्रमण हुआ तो दंडात्मक और जुर्माना सहित कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि जलजमाव मुक्त करने की सरकार की मुहिम में सहयोग करें और अपने अतिक्रमण को खुद ही हटाना शुरू करें अन्यथा जो अतिक्रमण प्रशासन द्वारा तोड़ा जायेगा, उन्हें उसका हर्जाना भी देना पड़ेगा और जेल की हवा भी खायेंगे।

सकरैचा में एक दर्जन सार्वजनिक शौचालय और पार्क का निर्माण शुरू
फुलवारी शरीफ। सकरैचा गांव में शुलभ शौचालय स्नान घर, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं पार्क बनाने हेतु कार्य शुरू किया गया। कनिय अभियंता कमल कृष्ण कुमार के द्वारा ले आऊट किया गया। मौके पर सकरैचा मुखिया संतोष कुमार, उपमुखिया प्रकाश रंजन, अविनाश कु., सुजीत पासवान, दीनानाथ पासवान, संजय ठाकुर, जवाहरलाल साव, विनोद पासवान, रंजन पासवान एवं अन्य ग्रामीण मैजूद रहे। मुखिया संतोष कुमार ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के पास ही एक दर्जन सार्वजानिक शौचालय और पार्क का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में काफी हर्ष का महौल है। सीएम नितीश कुमार के नेतृत्व में सरकार गांव-गांव में जनहित सुविधाओं को उपलब्ध करा रही है।

You may have missed