December 7, 2025

खबरें फतुहा की : राजद ने निकाली साइकिल रैली, बुनकर समाज की बैठक

राजद ने बढ़ते पेट्रोलियम दाम के विरुद्ध निकाली साइकिल रैली
फतुहा। रविवार को राजद ने अपने दल की स्थापना दिवस पर साइकिल रैली निकालकर पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों का विरोध किया। रैली के साथ राजद कार्यकर्तार्ओ ने केन्द्र और राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। यह रैली राजद नेता धर्मवीर गोप के नेतृत्व में गोविंदपुर बाजार से निकाली गई तथा चौराहा होते हुए स्टेशन रोड तक गयी तथा वाणी पुस्तकालय के पास आकर एक बैठक में तब्दील हो गई। वहीं प्रखंड अध्यक्ष दयानंद यादव ने बताया कि यह पहली बार है कि आम आदमी की कमर तोड़ने के लिए पेट्रोल की अपेक्षा डीजल की दाम में काफी बढ़ोतरी की गई है। मौके पर श्यामनंदन यादव, मनोज यदुवंशी, विनोद यादव, संजय पासवान, देवनी यादव, मोहम्मद सरफराज, अनिल कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

बुनकर समाज की बैठक आयोजित
फतुहा। रविवार को रायपुरा में बुनकर समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शंकर तांती ने किया। बैठक में मुख्य रुप से जदयू के प्रदेश सचिव व फतुहा विधानसभा प्रभारी हरेन्द्र तांती मौजूद थे। बैठक के दौरान बुनकर समाज ने राजनीतिक हिस्सेदारी की चर्चा करते हुए विधान परिषद में बुनकर समाज की प्रतिनिधित्व की मांग की। साथ में बुनकर समाज ने हरेंद्र तांती को परिषद मे सदस्य मनोनीत करने की सरकार से मांग की है। मौके पर बुनकर समाज के सदस्य मौजूद थे।

You may have missed