PATNA : आर्थिक तंगी से उबकर दिव्यांग विधवा शिक्षिका ने पुल से लगायी छलांग, तलाश जारी

फतुहा। रविवार की सुबह आर्थिक तंगी से उबकर दिव्यांग विधवा शिक्षिका ने पुल से पुनपुन नदी में कूद कर अपनी जान दे दी। पुल के रेलिंग के सहारे रखे वैशाखी व घटनास्थल पर लगे ट्राई साइकिल को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ तथा पुल से नदी में ताक-झाक करने लगे। पुलिस को भी सूचना दी गई। इसी बीच शिक्षिका के दो बच्चे भी अपनी मां की तलाश करते हुए पुनपुन नदी पुल पर पहुंचे तथा वैशाखी व ट्राई साइकिल देखकर अपनी मां की पहचान बतायी। पुलिस ने शिक्षिका की नदी में शव की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोर के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी लगायी। देर शाम तक उसकी शव नदी से बरामद नहीं पाई है। मृत शिक्षिका की पहचान गोविंदपुर नया टोला निवासी स्व. श्रवण महतो की 35 वर्षीय पत्नी कांति देवी के रुप में हुई है। उधर पुलिस ने महिला के घर से बेटी के नाम सुसाइड नोट्स भी बरामद किया है। महिला के दो बच्चे हैं।


बड़ी बेटी 12 वर्षीय प्रीति कुमारी के अनुसार उसके पिता श्रवण महतो की लंबी बिमारी से वर्ष 2017 में ही मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों बच्चों की परवरिश करने की जिम्मेवारी दिव्यांग महिला पर आ गई। इसके लिए महिला ने डुमरी गांव स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ाने का काम करने लगी। कोरोना संकट काल में जब स्कूल बंद हुआ तो उसकी आर्थिक परेशानी बढ़ गई। बच्ची प्रीति की माने तो परेशानी इस कदर बढ़ गई कि घर में खाने-पीने को भी मोहताज हो गये। इसी बात को लेकर उसकी मां डिप्रेशन में आ गई और नदी में कूद कर अपनी जान गंवा दी। समाचार लिखे जाने तक महिला की शव की तलाश जारी हैं। इस घटना से जहां गोविंदपुर के नया टोला में सन्नाटा पसर गया, वहीं बच्चे की रो-रो कर बुरा हाल है। महिला की बड़ी बेटी वर्ग नवम की छात्रा है तो उसका भाई वर्ग पंचम का छात्र है।

About Post Author

You may have missed