खबरें फतुहा की : राजद की बैठक-भाजपा का जनसंपर्क, मां को मारकर सिर फोड़ा, दो को किया जख्मी

गरीब अधिकार दिवस को ले राजद की बैठक
फतुहा। गुरुवार को स्थानीय वाणी पुस्तकालय में गरीब अधिकार दिवस पर 7 जून को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर राजद की एक बैठक आयोजित की गई। नगर राजद व ग्रामीण राजद की बैठक संयुक्त रुप से हुई। बैठक की अध्यक्षता दयानंद यादव ने की। बैठक में सात जून को गरीबों के अधिकार को जगाने के लिए थाली पीट व ताली बजाकर सामंती तत्वों का विरोध किए जाने का फैसला लिया गया। साथ ही राजद की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया और संगठन पर भी विचार विमर्श किए गए। मौके पर श्यामनंदन यादव, मनोज यदुवंशी, भोला सिंह, विनोद यादव, रामा शंकर सिंह समेत कई राजद से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे।

भाजपा नेता ने चलाया जनसंपर्क अभियान
फतुहा। बुधवार को प्रदेश किसान मोर्चा के संजीव यादव के नेतृत्व मे जेठुली में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के होने वाले वर्चुअल रैली को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया। साथ में जेठुली के कई इलाके में केमिकल का छिड़काव कर सैनेटाईज भी कराया। इस दौरान लोगों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को सोशल डिस्टेंस अपनाने की सलाह दी गई।

तेज हथियार से वार कर दो को किया जख्मी
फतुहा। थाना क्षेत्र के जर्नाधनपुर गांव में बुधवार की रात्रि भाई-भाई के लड़ाई में स्व. जयलाल सिंह के पुत्र सतीश कुमार (32) वर्ष को तेज हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं बीच बचाव करने गये स्व. ब्रहमदेव यादव के पुत्र उमा चरण यादव (48) वर्ष को भी गंभीर चोट लगी है। दोनों को फतुहा पीएचसी में इलाज कराने के बाद चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

कलयुगी बहु-बेटे ने मां को मारकर सिर फोड़ा


फतुहा। गुरुवार की सुबह सैदपुर गांव में कलयुगी बहु-बेटे की अपनी मां पर दबंगई करने का मामला सामने आया है। जब मां ने जमीन रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया तो बेटे ने अपनी पत्नी संग मिलकर मां की पिटाई कर दी तथा सिर फोड़कर जख्मी कर दिया। इस संदर्भ में पीड़ित मां शकुंतला देवी ने थाने में बहु-बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित महिला की माने तो बेटे और बहु दोनों मिलकर बड़ी मेहनत से खरीदी गई जमीन को रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहा था। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed