खबरें फतुहा की: बाइक चुराकर भाग रहे दो चोर गिरफ्तार, एक जमीन और दो लोगों को किया रजिस्ट्री

बाइक चुराकर भाग रहे दो चोर गिरफ्तार, दो बाइक भी बरामद
फतुहा। बीते रात्रि पुलिस ने बाइक चुराकर भागते दो चोरों को फोरलेन पर बाइक समेत दबोच लिया। पूछताछ के बाद चोरी की एक और बाइक भी उनदोनों के निशानदेही पर बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों चोर दनियावां थाना क्षेत्र के मणीचक गांव निवासी सिकंदर कुमार यादव तथा नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी विकास कुमार है। विकास पहले भी लूटपाट के आरोप में नगरनौसा थाना से जेल जा चुका है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा बाइक चोरी होने के बाद आधे घंटे के अंदर कर दी। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार विकास कुमार फतुहा थाना क्षेत्र के नोहटा में अपने मौसी के यहां कुछ दिनों से रह रहा था। बीते रात्रि नोहटा मुहल्ले से ही अपने साथी सिकंदर कुमार यादव को बुलाकर एक बाइक चोरी कर ली। इसके बाद चोरी की बाइक को लेकर दोनों फोरलेन की तरफ बढ़ गये। इसी बीच बाइक मालिक ने फोन पर थानाध्यक्ष को सूचना दिया। थानाध्यक्ष तत्काल फोरलेन की तरफ बढे तो दोनों चोर बाइक को लेकर भागने लगे। उन्होंने अपनी गाड़ी से खदेड़ कर दोनों को दबोचा तथा चोरी की बाइक भी जब्त कर लिया। उन्होंने उन दोनों के निशानदेही पर सिकंदर यादव के घर से चोरी की एक और बाइक भी बरामद किया। उनके अनुसार गिरफ्तार दोनों चोर से उनके द्वारा किए गए वारदातों के विषय में पूछताछ की जा रही है तथा इनके अन्य साथियों के विषय में भी जानकारी ली जा रही है।

बाप-बेटे ने एक ही जमीन को दो लोगों को किया रजिस्ट्री, पीड़ित महिला ने थाने में किया शिकायत
फतुहा। अंचल के रानीपुर मौजा में एक ही जमीन को दबंग बाप-बेटे के द्वारा दो लोगों को रजिस्ट्री कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में बाद में रजिस्ट्री कराने वाली पीड़ित महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दबंग बाप बेटे के खिलाफ थाने मे शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित महिला ने इस मामले में एक ब्रोकर को भी नामजद किया है। बताया जाता है कि गोविंदपुर में किराए की मकान में रहने वाली एक महिला संध्या देवी ने जमीन मालिक के बेटे व एक ब्रोकर के कहने पर रानीपुर मौजा में दस धुर जमीन दो लाख रुपये की भुगतान कर जमीन मालिक से तीन महीने पहले रजिस्ट्री करायी थी। जब वह बाद में उक्त जमीन पर मकान बनाने के लिए गयी तो उसे पता चला कि यह जमीन दो साल पहले उक्त बाप-बेटे के द्वारा किसी अन्य को लिख दिया गया है तथा जमीन भी उसके ही कब्जे में है। महिला की माने तो वह बाप-बेटे के द्वारा धोखाधड़ी की शिकार हुई है तथा उसे जमीन लिखने के नाम पर झांसे में लेकर दो लाख रुपये ठग लिए हैं। महिला ने यह जमीन अपने जेवरात बेचकर खरीदी थी। महिला के अनुसार जब वह पैसे वापस लौटाने के लिए उन लोगों के पास जाती है तो उसे और उसके पति के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट की जाती है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed