खबरें फतुहा की : प्रवासी मजदूरों से लूट, लॉकडाउन में चोरी, पैसे व लॉकेट छीने, खाद्य सामग्री के नाम पर बिक रही थी शराब

दिल्ली से नालंदा लौट रहे प्रवासी मजदूरों से बदमाशों ने छीने ढाई हजार रुपये व मोबाइल
फतुहा। बीते रात्रि फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर धोवा पुल के समीप दिल्ली से नालंदा के हिलसा लौट रहे प्रवासी मजदूरों से बदमाशों ने मारपीट कर ढ़ाई हजार रुपये व दो मोबाइल फोन छीन लिए। पीड़ित प्रवासी मजदूरों ने किसी तरह पुलिस को इतला दी। तत्काल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची लेकिन सभी बदमाश फरार हो चुके थे। पीड़ित हिलसा के मियां बिगहा गांव निवासी अजीत कुमार व रंजीत कुमार की माने तो दोनों उत्तरी बिहार के अन्य मजदूरों के साथ दिल्ली से किसी तरह पटना पहुंचे थे। इसके बाद वह दोनों पैदल फोरलेन आरओबी पहुंचे। बदमाशों ने उन दोनों को हिलसा पहुंचाने का झांसा देकर एक आॅटो में बैठा लिया तथा धोवा पुल के समीप पहुंचते ही बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार बदमाशों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

लॉकडाउन में शटर डाउन कर लाखों की चोरी
फतुहा। लॉकडाउन में चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने से बाज नही आ रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बीते रात्रि घटी है। जहां चोरों ने घर में घुसकर करीब एक लाख रुपये की सामान चोरी कर ली। घर मालिक सैदपुर निवासी राजू प्रसाद को इस बात का एहसास तब हुआ जब चोर इनके घर के छज्जे से कूदकर भागने लगे। घर मालिक राजू प्रसाद ने इस संदर्भ में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है। पीड़ित की माने तो चोर घर से नकदी समेत गहने व कई कीमती मोबाइल ले भागे हैं। प्राथमिकी कर पुलिस चोरों की पहचान करने में लगी है।
खाद्य सामग्री के नाम पर खुले गुमटी से बिक रही थी शराब, धराया
फतुहा। बीते रात्रि समसपुर में एएसपी के निर्देश पर नदी थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक गुमटी से साढ़े तेरह लीटर देशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने गुमटी के पास से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। बाद में पुलिस ने गुमटी को सील कर थाने लेकर चली गई। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार के अनुसार गुमटी में खाद्य सामग्री के साथ-साथ देशी शराब भी ग्राहकों को उपलब्ध कराए जा रहे थे।
मारपीट कर पैसे व लॉकेट छीने
फतुहा। बीते रात्रि खोखना गांव के पास असामाजिक तत्वों ने एक युवक के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा उसके पास से पांच हजार रुपये व एक लॉकेट छीन लिए। पीड़ित युवक दौलतपुर निवासी रिकी कुमार ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि पीड़ित युवक अपनी मां को लाने के लिए अपने गांव से दूसरे गांव में जा रहा था तभी असामाजिक तत्वों ने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार मामला पूर्व के विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है, जिसकी जांच की जा रही है।