खबरें फतुहा की : पुलिस ने घुमंतू परिवारों के लिए बढाए हाथ, दबंगों ने एक ही घर के तीन लोगों को पीटा

नदी थाना पुलिस ने घुमंतू परिवारों के लिए बढाए हाथ, किया राशन सामग्री वितरित


फतुहा। गुरुवार को नदी थाना पुलिस ने घुमंतू परिवारों के सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया तथा उनके बीच राशन सामग्री के साथ-साथ अन्य जरुरी सामानों का वितरण किया। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जेठुली, कच्ची दरगाह व बंका घाट स्टेशन के आसपास रहने वाले घुमंतू परिवारों के बीच आटा, चावल, तेल, साबुन, सर्फ तथा स्प्रे का वितरण किया। मौके पर एसआई बसंत राम, लेखा पदाधिकारी सुनील कुमार, समाजसेवी गुड्डू जायसवाल मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ पथ निर्माण विभाग से जुड़े बी के एस कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा भी डुमरी फोरलेन के किनारे, महारानी चौक, गोविंदपुर बाजार में तैयार खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कंपनी के विजेंद्र सिंह, संतोष सिंह, अरविंद कुमार, धर्मनाथ सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

दबंगों ने एक ही घर के तीन लोगों की पिटाई कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज
फतुहा। बीते बुधवार की रात जफराबाद गांव में एक विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की पिटाई कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। जख्मी लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं। बताया जाता है कि हवा के झोंके से उड़ रहे तिरपाल के उपर रखे ईंट दबंगों के तरफ गिर गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बावजूद भी दबंगों ने पीड़ित तारा देवी के घर हवाई फायरिंग करते हुए तीन लोगों की पिटाई कर दी। तारा देवी के अनुसार उसके देवर उदय कुमार, बेटे पवन कुमार, बेटी स्वीटी कुमारी जख्मी हो गयी है। पुलिस ने सबका इलाज पीएचसी में कराया है।

About Post Author

You may have missed