खबरें फतुहा की : निकाली ट्रैक्टर रैली, हर्षोल्लासपूर्वक मना गणतंत्र दिवस, बदमाशों ने झपटे 60 हजार, लोजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष

किसान बिल के विरोध में निकाली गई ट्रैक्टर रैली
फतुहा। बीते मंगलवार को केंद्र सरकार के कृषि नीति के खिलाफ तथा दिल्ली के बार्डर इलाके में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में राजद व भाकपा माले के कार्यकतार्ओं के द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई। यह ट्रैक्टर रैली सोनारु मोड़ से निकलकर मेन रोड होते हुए चौराहा, स्टेशन रोड, रायपुरा मोड़ पहुंची तथा वापस महारानी चौक पर आकर खत्म हो गई। इस दौरान दोनों दल के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की तथा कृषि नीति को यथाशीघ्र वापस लेने की मांग की। इस मौके पर श्यामनंदन यादव, शिवपूजन सिंह, दयानन्द यादव, मनोज यदुवंशी, जय प्रकाश उर्फ चंगरु प्रसाद, धर्मवीर गोप, भोला सिंह, मोहम्मद फुटुश तथा भाकपा माले के प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव मौजूद थे।

फतुहा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस


फतुहा। बीते मंगलवार को प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाके में हर्षोल्लास के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीएसपी कार्यालय में डीएसपी राजेश कुमार मांझी, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रेखा देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, नदी थाना परिसर में प्रभारी सकेंद्र कुमार, पीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डा सुधा शंकर राय, नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद रुपा कुमारी, रेल थाना में प्रभारी भरत राम जी, वाणी पुस्तकालय में अरुण पांडे, भाजपा कार्यालय व महारानी चौक पर नगर मंडल अध्यक्ष शोभा देवी, जेठुली राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, जेठुली मुखिया कार्यालय में मुखिया रेखा देवी, डैफोडिलस पब्लिक स्कूल में निदेशक संजय सिन्हा, मिलेनियम स्कूल में निदेशक संजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया।

बाइक सवार बदमाशों ने झपटे 60 हजार रुपये
फतुहा। बुधवार को फतुहा के छोटी लाइन बाजार के पास बाइक सवार बदमाशों ने नालंदा जिले के एक शख्स से साठ हजार रुपये से भरी एक प्लास्टिक की थैली को झपटकर फरार हो गए। पीड़ित शख्स बाइक सवार बदमाशों के पीछे भी दौड़ा लेकिन तब तक बदमाश बाइक से फरार होने में सफल रहे। इसके बाद पीड़ित नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी अवधेश प्रसाद ने थाने को सूचना दी। उन्होंने लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है।
बताया जाता है कि पीड़ित शख्स स्टेशन रोड स्थित केनरा बैंक से पैसे की निकासी कर पैदल गुमटी पार करते हुए छोटी लाइन बाजार पहुंचा। उन्होंने अपना पैसा एक प्लास्टिक के थैली में रखा हुआ था। छोटी लाइन बाजार पहुंचते ही बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने उनके प्लास्टिक की थैली को झपट लिया तथा फरार हो गया। पीड़ित ने यह पैसे घर निर्माण में लगने वाले कच्ची सामग्री को खरीदने के लिए निकाला था। शिकायत के आलोक मे पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

रामविलास पासवान को पद्मश्री भूषण दिए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष
फतुहा। लोजपा के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान को मरणोपरांत राष्ट्रपति द्वारा पद्म विभूषण की उपाधि दिए जाने पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है तथा केन्द्र सरकार को बधाई दी है। बधाई देने वालों में रंजीत यादव, रघुवीर यादव, दीलिप पासवान, अनिल चन्द्रवंशी, अनीता पाटनी, विमला देवी, कमलेश पासवान समेत कई कार्यकर्ता शामिल हैं।

You may have missed