PATNA : मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए RJD ने 40 नेताओं को दी जिम्मेवारी

पटना। बिहार में किसानों के समर्थन और कृषि बिल के विरोध में 30 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए महागठबंधन की ओर से पूरी ताकत झोंक दी गई है। इस श्रृंखला को सफल बनाने के लिए राजद के कई नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 40 नेताओं को कार्यक्रम प्रभारी बनाया है और सभी प्रभारियों पर पार्टी द्वारा तय किए गए सभी कार्यक्रमों को सफल क्रियान्वयन की जिम्मेवारी दी गई है। वहीं सभी विधायकों को उनके क्षेत्र के जगह पर अलग-अलग विधानसभा या जिलावार जिम्मेवारी दी है। राजद के इस सूची में पार्टी के सभी विधायकों को अलग-अलग जिला में भेजा गया है। जिनके कंधे पर पार्टी की तमाम कार्यक्रम को सफल बनाने की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
ये बनाए गए कार्यक्रम प्रभारी
बगहा से मनोज कुमार यादव, पश्चिम चंपारण को मोहम्मद इसराइल, पूर्वी चंपारण से अनिल कुमार साहनी, बेलसर सीतामढ़ी के लिए समीर कुमार महासेठ, मधुबनी के लिए सुनील कुमार कुशवाहा, सीतामढ़ी-दरभंगा जिला के लिए सीताराम यादव, मुजफ्फरपुर शिवचंद्र राम, वैशाली के लिए छोटे लाल राय समेत कई नेता और विधायकों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई है।

About Post Author

You may have missed