खबरें फतुहा की : घटना या दुर्घटना को ले दो गुटों में तनाव, दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

घटना या दुर्घटना को लेकर दो गुटों के बीच तनाव, मारपीट पर हुए उतारु
फतुहा। झारखंड के रामगढ़ इलाके में स्थानीय मकसुदपुर गांधी टोला निवासी राकेश कुमार की हुई संदिग्ध मौत को लेकर शनिवार को दो गुटों के बीच तनाव हो गया। जहां मृतक राकेश दास के परिजन विरोधी गुट पर घर से झारखंड ले जाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है, वहीं विरोधी गुट के लोगों ने सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो जाने की बात कही है। इसी बात को लेकर दोनों गुट आमने-सामने हो गये तथा एक दूसरे के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शांति भंग होने के डर से विरोधी गुट के वाहन चालक को सुरक्षित थाने ले आई तथा मृतक के परिजनों को उसके दाह संस्कार करने के लिए घर वापस भेज दिया। बताया जाता है कि मकसुदपुर के एक वाहन मालिक ने लॉक डाउन में फंसे मजदूरों को झारखंड पहुंचाने के लिए चालक के साथ मृतक को भी झारखंड दो दिन पहले भेज दिया था। मजदूरों के छोड़ने के बाद लौटने के क्रम में रामगढ़ के पास मृतक की संदिग्ध मौत हो गई। चालक उसके शव को छोड़कर बिना किसी को सूचना दिए भाग कर फतुहा आ गया था। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है। उनके अनुसार मामला सड़क दुर्घटना की है या हत्या की, वहां की पुलिस जांच कर रही है।

लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वाले दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
फतुहा। शनिवार की सुबह-सुबह शहर के अंदर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वाले कई दुकानदारों पर पुलिस ने कारवाई कर दी। पांच दुकानदार समेत कई लोगों को बेवजह सड़क पर निकल चाय की दुकान पर भीड़ लगाने के आरोप में हिरासत में लिया है। दुकानदार चाय दुकान खोल अपनी-अपनी दुकानों पर मजमा लगाए हुए थे। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार सभी से जुर्माना वसूलकर रिहा कर दिया जाएगा।