खबरें फतुहा की : गेहूं और रबी बीज का वितरण शुरू, समरसेबल मोटर चोरी

सिर्फ निबंधित किसानों के बीच गेहूं और रबी बीज का वितरण शुरू
फतुहा। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि भवन से किसानों के बीच गेहूं और रबी का बीज वितरण शुरू हो गया। हालांकि अभी बीज का वितरण सिर्फ निबंधित किसानों के हीं बीच की जा रही है। प्रखंड के कृषि समन्वयक उमा शंकर प्रसाद नें बताया कि गेहूं और रबी के बोआई के लिए गेहूं, मसूर, चना का बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। वहीं जो किसान निबंधित नहीं हंै, सरकार के वितरण नीति का विरोध करते हुए नाराजगी प्रकट की है तथा सरकार से प्रखंड के सभी किसानो के बीच गेहूं व रबी के बीज वितरण करने की मांग की है।

निर्माणाधीन मकान से समरसेबल मोटर चोरी
फतुहा। बीते रात्रि थाना क्षेत्र के कोआपरेटिव कॉलोनी के विपरीत स्थित बगीचे में निर्माणाधीन मकान से चोरों ने एक समरसेबल मोटर की चोरी कर ली। घर मालिक को इस बात की जानकारी तब हुई, जब वह निर्माणाधीन मकान को सुबह में देखने पहुंचा। घर मालिक दामोदर प्रसाद के अनुसार चोरों ने घर में लगे पाइप को भी चोरी कर ली है। उन्होंने पुलिस को सूचना देने की बात कही है।

About Post Author

You may have missed