खबरें फतुहा की : एएसपी ने डीलरों के साथ किया बैठक, लगाया राहत कैंप

एएसपी ने डीलरों के साथ किया बैठक, कहा- आपदा के समय में गड़बड़ी की तो होगी कार्रवाई
फतुहा। लॉक डाउन के कारण राशन न मिलने की शिकायत पर एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ थाना परिसर में एक बैठक की। बैठक में एमओ रंजीता वर्मा भी मौजूद थे। एएसपी ने सभी डीलरों से अपील किया कि इस मुसीबत के समय में सभी राशन कार्डधारियों को उनके कोटे के अनुसार राशन उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने यह भी आदेश दिया कि जो कार्डधारी नही हैं तथा निहायत गरीब व असहाय हैं, उन्हें भी इस दुकान से आधार कार्ड पर राशन उपलब्ध कराएं ताकि कोई भूखे पेट न रह सके। उन्होंने सभी डीलरों को सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने की अपील की। इसके बावजूद भी कोई कोताही या किसी डीलर की शिकायत मिली तो उनपर कारवाई निश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष मनीष कुमार, नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार, पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय गोप, कपिलदेव प्रसाद, दीपक कुमार समेत कई वार्ड पार्षद भी मौजूद थे।

महारानी चौक पर भी लगाया गया राहत कैंप
फतुहा। पैदल आने वाले मुसाफिरों व गरीब असहायो के लिए महारानी चौक पर भी समाज सेवा दल द्वारा राहत कैम्प लगाया गया। इस दौरान आने वाले मुसाफिरों को बिस्कुट, पुरी, शब्जी व पानी के बोतल दिए गए। गरीब व असहाय लोगों को भी इस दल द्वारा राहत सामग्री तथा कच्चे भोज्य सामग्री प्रदान किए गए। इस मौके पर अनिल राज, पंकज कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं दुसरी तरफ श्मशान घाट पर दुर से परिजन के अंत्येष्टि में आए लोगों को भी स्वयंसेवी संस्था द्वारा राहत सामग्री दिए गए।