खबरें फतुहा की : अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी को घर से निकाला, सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी व पत्नी को पीटा, युवाओं की टीम हरियाणा रवाना
सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी व पत्नी को पीटकर किया जख्मी, एक हिरासत में
फतुहा। शुक्रवार की शाम मोमिंदपुर गांव में रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी सुरेश सिंह व उनकी पत्नी मानती देवी को गांव के ही दबंगों ने घर मे घुसकर लाठी व रड से हमला कर जख्मी कर दिया। दोनों वृद्ध किसी तरह अपने गांव के मुखिया को सूचना दी। मुखिया टुनटुन राय ने तत्काल उन्हें थाने भेजा, जहां से इलाज के लिए उन्हें पीएचसी भेजा गया।

पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि दबंगों ने थाने पहुंचकर उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करने लगे। इसी बीच पुलिस ने एक को हिरासत मे ले लिया तथा पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पहले भी दबंगों के खिलाफ मारपीट करने का उनके द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
अवैध संबंध का विरोध किया तो गहने व कपड़े छीन पत्नी को घर से बाहर निकाला
फतुहा। रविवार को थाना क्षेत्र के शिवचक गांव में अवैध संबंध का विरोध किए जाने पर एक युवक द्वारा गहने व कपड़े छीन कर पत्नी को घर से बाहर निकाल दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित महिला जूली कुमारी के द्वारा थाने में पति व अन्य ससुराली परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। बताया जाता है कि पीड़ित महिला के पति का उसके भाभी से अवैध संबंध है। इस बात का विरोध किए जाने पर युवक द्वारा अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी तथा यातनाएं दी जाती रही है। पीड़ित महिला के द्वारा पटना सिटी न्यायालय में भी इस संदर्भ में परिवाद लाया गया था, जो फिलवक्त लंबित है। महिला के अनुसार उसका पति हमेशा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने युवाओं की टीम हरियाणा रवाना
फतुहा। युवाओं की एक टीम राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने हरियाणा के लिए रवाना हो गयी है। इस टीम को प्रेम यूथ फाउंडेशन के बैनर तले थाना परिसर से हरियाणा के पृथला के लिए रवाना किया गया। थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में इस टीम को एएसआई राम भरोस यादव ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। यह टीम हरियाणा के पृथला पहुंचकर अन्य राज्य से आए टीम के साथ भाषा, संस्कृति व विचारधारा का आदान-प्रदान करेंगे। साथ ही हरियाणा में इस टीम के द्वारा बिहार के संस्कृति को भी कला के रुप में प्रस्तुत किया जाएगा। मौके पर शिक्षक कपिलदेव प्रसाद तथा फाउंडेशन के प्रोग्राम समन्वयक राजदीप कुमार भी मौजूद थे।
सड़क हादसे में मृत परिजनों से मिले जदयू नेता

फतुहा। दो दिन पहले सड़क हादसे में मृत युवक नोहटा निवासी जितेंद्र राज के घर पहुंचकर जदयू के प्रदेश महासचिव निहोरा यादव ने परिजनों से मुलाकात की तथा इस दुख के घड़ी में परिजनों को सांत्वना दिया। इस मौके पर मृतक के परिजन के साथ साथ विनोद माली भी मौजूद थे।


