‘कोविड-19 महामारी का मानव एवं पर्यावरण पर प्रभाव’ विषय पर वेबिनार
पटना। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने पूरे मानव-समुदाय को प्रभावित किया है। ऐसे विकट समय में हमें अपने सोच को सकारात्मक रखना होगा। सोमवार को टीपीएस कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा आयोजित वेबिनार में ‘कोविड-19 महामारी का मानव एवं पर्यावरण पर प्रभाव’ विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं भूगोल के विद्वान प्रो. रास बिहारी प्रसाद सिंह ने ये बातें कहीं।
डॉ. सिंह ने आनलाइन व्याख्यान देते हुए कई आंकड़ों के साथ महामारी का मानव एवं पर्यावरण पर प्रभाव का विश्लेषण किया। कहा कि इस महामारी का अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक परंतु पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। वेबिनार का आरंभ टीपीएस कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उदय कुमार के स्वागत भाषण से हुआ। वेबिनार में बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए, जिनमें प्रमुख हैं डॉ. श्यामल किशोर, डॉ. नवेनदु शेखर, डॉ. अंजलि प्रसाद, डॉ. कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ. जावेद अख्तर खां, डॉ. ज्योतसना, डॉ. नूतन कुमारी, डॉ. विनय भूषण, डॉ. प्रशांत कुमार, दीपिका शर्मा आदि अन्य महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, रिसर्च स्कोलर, विधार्थी। अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस आपदा के समय में भी हम अकादमिक स्तर पर निरंतर सक्रिय रहने का प्रयास कर रहे हैं। महाविद्यालय के सभी विभाग कोविड-19 महामारी: उसका मानव एवं पर्यावरण पर प्रभाव पर केन्द्रित आॅनलाइन व्याख्यान एवं वेबिनार आयोजित कर रहे हैं। धन्यवाद-ज्ञापन प्रो. रूपम ने किया, जबकि वेबिनार का संचालन भूगोल विभाग के मनु कुमार ने किया।


