September 18, 2025

कोरोना से लड़ाई में सीएम नीतीश का सहयोग करे विपक्षी दल : रंजीत झा

पटना। युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लिए गए सभी निर्णयों की सराहना की है और उन्हें हृदय से धन्यवाद भी दिया है। श्री झा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपदा से राहत हेतु राज्यवासियों के साथ ही प्रवासी मजदूरों के लिए भी भोजन, आवासन एवं चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग जो अन्य राज्यों में लॉकडाउन के कारण वहां फंसे हुए हैं उनकी सहायता के लिए राज्य सरकार तत्पर है तथा राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता के तहत इतने लोगों के बैंक खातों में 1000 रुपये भेजा है। श्री झा ने कहा कि प्रवासियों के लिए नीतीश सरकार द्वारा दिल्ली में दोपहर एवं रात्रि के भोजन की निशुल्क व्यवस्था है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 20,000 लोगों को भोजन दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि साथ ही राज्य सरकार के तरफ से किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध करायी गयी गरमा फसलों के बीज एवं कई जिलों में बीज की होम डिलवरी की व्यवस्था की गयी है। श्री झा ने विपत्ति के इस घड़ी में विपक्षी दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे सभी एक मंच पर आकर सरकार को सहयोग कर कोरोना जैसे महामारी से उबारने में सहयोग करें।

You may have missed