कोरोना सिर्फ इंसानों से इंसानों के संपर्क से फैलता है, लेकिन यह भी जरूरी है

पटना। बिहार एनिमल साइंसेस यूनिवर्सिटी, पटना के वेटनरी माइक्रोबायलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रो. डॉ. पंकज कुमार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) और खानपान से जुड़े अफवाहों को खारिज किया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बारे में फैलाई जारी रही फर्जी खबरों और अफवाहों से आम लोगों में डर फैल रहा है। प्रो. पंकज ने साफ-सफाई पर जोर देते हुए खाने पीने के सामानों को भी साफ रखने पर जोर दिया ताकि उन्हें खाने से कोई खतरा ना हो। उन्होंने लगातार हाथों को धोने, बर्तनों और खाने पीने के सामानों को साफ रखने पर जोर दिया।
डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि मौजूदा कोरोना वायरस से पशुओं पर कोई असर नहीं पड़ा है। सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैलाई जा रही है कि चिकन और अंडे जैसे पॉल्ट्री उत्पादों को खाने से कोरोना वायरस आपको शिकार बना लेगा। जबकि भारत में हम अपना खाना बेहद ऊंचे तापमान पर पकाते हैं और इस प्रक्रिया में हर तरह का वायरस मर जाता है। अच्छी तरह पके हुए पॉल्ट्री उत्पाद पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह वायरस सिर्फ इंसानों से इंसानों के संपर्क से फैलता है।
