आचार्य राकेश झा सामाजिक योद्धा सम्मान से हुए सम्मानित

पटना। कर्मकांड व ज्योतिष शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना अंतर्गत रघवा छपरा में स्थापित मनोकामना पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रथम स्थापना पर गंगा बचाओं अभियान ट्रस्ट तथा पटना ग्रीन हाउसिंग प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद के सदस्य व कर्मकांड विशेषज्ञ आचार्य पंडित राकेश झा को बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बब्लू एवं विकाश चन्द्र उर्फ गुड्डू बाबा ने संयुक्त रूप से सामाजिक योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। उक्त समारोह में पंडित झा के द्वारा किए कार्य समाजिक तथा आध्यात्मिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए भूषण सिंह ने कहा कि ये हमारे पूर्वजों के धरोहर एवं हमारी संस्कृति को बचाने में अहम किरदार निभा रहे हंै। देश के युवाओ को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं गुड्डू बाबा ने कहा कि आचार्य राकेश समाज में सकारात्मकता का प्रवाह कर रहे हैं। देश में विलुप्त हो रहे भाषा संस्कृत एवं व्याकरण की शिक्षा प्राप्त करने के बाद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी दे रहे हैं। ज्ञातव्य है कि श्री झा विगत 14 वर्षों से साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं समाजिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं। इन्हें कई संस्थाओं द्वारा दर्जनों पुरस्कार तथा सम्मान से नवाजा जा चुका है।

About Post Author

You may have missed