कोरोना प्रभावित मुंगेर के जमालपुर इलाकों का कराया गया सैनिटाइजेशन

मुंगेर। मुंगेर एसपी लिपि सिंह की मौजूदगी में जमालपुर के प्रभावित इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से शहर का सैनिटाइजेशन कराया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने शहर का जायजा तथा पुलिस बल की तैनाती की जानकारी ली। साथ ही जमालपुर थाना को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि प्रभावित इलाकों में दवा तथा आवश्यक सामानों की कोई कमी ना हो। उन्होंने दो घंटे तक जमालपुर में कोरोना प्रभावित इलाकों का दौरा किया। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई तथा इलाके में तैनात पुलिस कर्मियों के बीच मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य सामग्री मुहैया कराया गया। जमालपुर थानाध्यक्ष को पर्याप्त संख्या में पीपी किट मुहैया कराया गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा कवच के साथ ही प्रभावित इलाकों में जाने का निर्देश दिया और कहा कि बेहद आवश्यक होने पर ही प्रभावित इलाकों में प्रवेश करें, यदि किसी संक्रमित इलाके से किसी व्यक्ति को बाहर निकालने की जरूरत है तो मेडिकल टीम के साथ पुलिसकर्मी भी पीपीई किट पहनकर जाएं। मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरिशंकर कुमार, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

You may have missed