डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पहुंच गएं पटना पुलिस लाइन,पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाया,खाने का स्वाद भी चखा

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अचानक से पहुंच गए सिपाहियों के बैरकों में। दरअसल बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पटना पुलिस लाइन में रहने वाले सिपाहियों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे थे।इस दौरान डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को संक्रमण के इस दौर में बचने के लिए 300 लीटर सैनिटाइजर भी दिया।डीजीपी साहब को अपने बीच देखकर इस कठिन ‘वर्क प्रेशर’ की घड़ी में पुलिस कर्मियों का भी उत्साहवर्धन हुआ।डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान लगातार सक्रिय रहे हैं।स्लम एरिया में जाकर फूड पैकेट बांटने से लेकर अपने मातहतों से हमेशा संपर्क कर उनके हालातों का जायजा लेना उनके दिनचर्या में शामिल रहा है।इसी कड़ी में डीजीपी आज सुबह पटना पुलिस लाइन पहुंचे थे।

इस दौरान बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि वह आज निरीक्षण के क्रम में पटना पुलिस लाइन पहुंचे थे।सिपाहियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।बेहतर कार्य करने के लिए उन्होंने अपने सिपाहियों की हौसला अफजाई भी किया।उन्होंने कहा कि उन्हें अपने सिपाहियों पर गर्व है।वह गर्व के साथ कह सकते हैं कि इस मुश्किल परिस्थिति में कैसे उनके सिपाही 12 करोड़ बिहारियों की जान बचाने में लगे हुए हैं।उन्होंने अपने पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी।इस दौरान डीजीपी पुलिस लाइन में ही सबों के बीच पुलिस लाइन के रसोई में बने खाने का स्वाद भी चखा।डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपील किया है कि ‘घर में रहें सुरक्षित रहें करो ना हारेगा देश जीतेगा’

About Post Author

You may have missed