December 11, 2025

कोरोना के नाम पर अनर्गल बयानबाजी बंद करें तेजस्वी : रंजीत झा

पटना। युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के कोरोना पर मुख्यमंत्री को घेरने वाले बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है मनुष्य जब संवेदनहीन हो जाता है तो शायद वो तेजस्वी यादव जैसा ही बोलने लगता है। उन्होंने कहा कि ये केवल बिहार की जनता का ही नहीं तेजस्वी यादव का भी सौभाग्य है कि इस विकट परिस्थिति में नीतीश कुमार का कुशल नेतृत्व प्राप्त है, जिनके लिए आम जनमानस का हित सबसे ऊपर है। बिहार सरकार के प्रयासों पर जोर देते हुए श्री झा ने कहा कि परदेस में फंसे 1 लाख तीन हजार 569 बिहारियों के खाते में आज 10 करोड़ 35 लाख 79 हजार रूपये की राशि भेजी गई साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए आपदा प्रबंधन विभाग को निर्गत कर दिए हैं।
श्री झा ने तेजस्वी के बयान पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब पूरी मानवजाति का अस्तित्व दांव पर लगा है और हम सभी को साथ मिलकर कोरोना संक्रमण की विभीषिका से लड़ना चाहिए, लेकिन तेजस्वी यादव और उन जैसे आधारहीन नेता ओछी राजनीति कर अपनी घृणित मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।

You may have missed