September 18, 2025

कोरोना काल के बाद पहली बार शुरू हुआ भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

भभुआ। कोरोना काल के बाद पहली बार शुक्रवार से भभुआ रोड स्टेशन से भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ। परिचालन होने से लोगों में उत्साह है। सबसे ज्यादा खुशी पटना में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को है। हालांकि पहले दिन यात्री बहुत कम दिखे। इंटरसिटी एक्सप्रेस में कुल 15 कोच लगाए गए हैं, जो सभी आरक्षित सीट है, जिसका टिकट आधे घंटे पहले टिकट आरक्षण काउंटर से लेना होगा।
ट्रेन में बैठे पटना जाने के लिए एक छात्र अमर प्रताप सिंह ने बताया कि मैं पटना में ही रह कर पढ़ाई करता हूं। ऐसे में भभुआ रोड से पटना जाने के लिए हम लोगों के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस काफी आरामदायक ट्रेन है। कोराना काल में आज पहली बार इस ट्रेन से मैं पटना जा रहा हूं। ट्रेन में साफ सफाई भी है और जो लोग भी बैठे हैं, वह मास्क का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

You may have missed