September 18, 2025

कोराना के योद्धाओं को सरकार दे सम्मान राशि और दुर्घटना बीमा की गारंटी : आप

पटना। आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार में कोरोना वायरस से लड़ाई में डाक्टर, नर्से, सफाईकर्मियों के साथ पत्रकारिता से जुड़े मीडिया कर्मियों की बड़ी भूमिका बताते हुए इन सबसे लिए तीन महीने तक एक करोड़ का सरकारी दुर्घटना बीमा का कवर और इसके अतिरिक्त कोरोना से लड़ाई के दौरान संक्रमित होकर मौत का शिकार होने की स्थिति में इनके परिजनों को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की मांग की है।
अपनी मांग के समर्थन में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने लिखा है कि आज बिहार में कोराना से जंग में अस्पतालों में डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मी और सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए 24 घंटे कोरोना पीड़ितों को बचाने में या संक्रमण रोकने में अपना योगदान कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ मीडियाकर्मी भी सरकार से कदम से कदम मिलाकर कोरोना वायरस के जलजले को थामने में अपना सर्वस्व दे रहे हैं। जिससे उनके परिवार वालों में असुरक्षा की भावना उठती रहती है। लिहाजा बिहार सरकार को इनकी पहचान कर कोरोना संक्रमित होकर इनके वीरगति को प्राप्त होने की स्थिति में एक करोड़ का सरकारी दुर्घटना बीमा और एक करोड़ की सम्मान राशि का लाभ मुख्यमंत्री कोष से दिए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तुरंत कर देनी चाहिए।

You may have missed