कैमूर : कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, लिया जायजा
कैमूर (भभुआ)। बिहार के कैमूर जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिले के कई शहरों में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से शहरों में कंटेनमेंट जोन लागू कर गली-मोहल्लों को सील किया जा रहा है। बता दें जिले में अब तक 6 लोगों को कोरोना से मृत्यु हो गई है। जिले के एक भाजपा विधायक निरंजन राम भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कैमूर के जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी तथा एसपी दिलनवाज अहमद ने जिले के सभी शहरों के कंटेनमेंट जोन का भ्रमण कर जायजा लिया। साथ में मोहनिया के अपर अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी, थाना प्रभारी, सीओ एवं कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहें। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि शहर में जितने भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, उसका निरीक्षण किया जा रहा है और जहां कमी है, उसे पूरा किया जाएगा। जिस क्षेत्र में कोरोना मरीज हैं, उस क्षेत्र में एहतियात बरतने की जरूरत है और जिन लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है उनको डरने की जरूरत नहीं, बल्कि लड़ने की जरूरत है तथा सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की भी अपील किया।


